संयुक्त राष्ट्र संघ की महिला अध्यक्ष एवं यूरोप की विदेश मंत्रालय कमेटी की अध्यक्ष ब्रिटिश सरकार के पूर्व मंत्री बारोनेस ने संदीप वर्मा पहुंची माउंट आबू; वंडर ऑफ द वर्ल्ड और विश्व विरासत घोषित कराने के लिए यूनेस्को की टीम को भेजें कि भारत |
माउंट आबू राजस्थान और केंद्र की सरकार दिलवाड़ा जैन मंदिर को दुनिया के धरातल पर भले ही पहचान दिला पाने में नाकाम रही हो लेकिन ब्रिटेन की जानी मानी मंत्री रही संयुक्त राष्ट्र संघ की पहली महिला अध्यक्ष बनी यूरोप की विदेश मंत्रालय कमेटी के अध्यक्ष भारतीय मूल की बोरानेस संदीप वर्मा ने दिलवाड़ा जैन मंदिर के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद की है |
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देखे इंटर्व्यू विडीओ
इंटर्व्यू विडीओ
माउंट आबू दौरे पर एक कार्यक्रम के सिलसिले में आई बारोनेस संदीप वर्मा ने कहा कि “दिलवाड़ा जैन मंदिर जैसी खूबसूरत धरोहर को अब तक दुनिया भर में पहचान नहीं मिली है इसके लिए उन्हें आश्चर्य है उन्होंने कहा कि दिलवाड़ा जैन मंदिर को विश्व धरोहर एवं वर्ल्ड हेरिटेज बनाने के लिए गंभीरता से कोई प्रयास नहीं किया गया इतनी खूबसूरत विरासत अभी भी पहचान को तरस रही है उन्होंने कहा कि वह इसके लिए संयुक्त राष्ट्र संघ के जरिए हर मुमकिन कोशिश करेंगी ताकि यूनेस्को की टीम दिलवाड़ा जैन मंदिर आकर इसके लिए पुरजोर कोशिश करें और फिर यूनेस्को की तरफ से यह विरासत दुनिया के धरोहर की सूची में शामिल हो” वह आज माउंट आबू के ऐतिहासिक राजभवन के अवलोकन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रही थी
बारोनेस संदीप वर्मा के साथ उनके पति अशोक वर्मा व डॉ मेहनाज़ नाडियाडवाला भी साथ थे |
मेहनाज़ ने आबूटाइम्स को दिए एक्सक्लूसिव में कहा उन्हें माउंट आबू की प्राकर्तिक खूबसूरती बेहद पसंद आई और आने वाले समय वह अपने कुछ बॉलीवुड प्रोजेक्ट की शूटिंग माउंट आबू में जरुरी करेंगी हाल ही में महिला शाश्क्तिकरण पर उनके द्वारा बनाई गई मूवी के बारे में बताते हुए उन्होंने महिलाओ को खुद पर विशवास रखने की सिख देते हुए आगे बदने की सलाह दी |