12 अगस्त 2017 | अरावली पर्वत श्रंखलाओं के मध्य व प्रकृति की गोद में स्थित षहर के ”दयानंद पैराडाइज विद्यालय“ में “हरियाली तीज” उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय कें श्री सचिन शास्त्री द्वारा वैदिक यज्ञ किया गया एवं पश्चात मेंहदी और टेटू प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ षिक्षकगणों ने भी सहभागिता दिखायी। बालक व बालिकाओं ने सुंदर एंव रोचक मेंहदी व टेटू की रचना निर्माणकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इस उपलक्ष मे विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बनता था।
प्रतियोगिता के अंत में प्रधानाध्यापिका मोनिका शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रधानाध्यापिका द्वारा विद्यार्थियों को हर प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया एवं षिक्षकगणों को विद्यार्थियों के हुनर को तराषने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री सुरेषचन्द जी आर्य, श्री मोतीलाल जी आर्य, स्वामी शारदानन्द जी सरस्वती ने सभी विद्यार्थीयों शुभकामनाएं प्रेषित की।