सर्वधर्म सद्भाव की भावना के साथ अच्छाईयों को लेकर चले- विमलसागरजी
सिरोही। आचार्य श्री विमलसागरसूरीश्वरजी म.सा. ने अपने विहार के पूर्व आयोजित प्रवचन में कहा कि समाज में परिवर्तन के लिए सामुहिक प्रयास किये जाए और प्रयासों में सकारत्मक सौच के लोगों को शामिल किया जाना चाहिए। बुधवार को जैन वीसी में आयोजित प्रवचन में आचार्य श्री ने कहा कि हमें सर्वधर्म सद्भाव की भावना के साथ जीवन में अच्छाईयो को लेकर चलना होगा और निन्दा व आलोचना से बचना होगा। समाज में पदाधिकारी या ट्रस्टी बनने पर तन-मन का समपर्ण व अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करने से मुख मोडने से संस्थाओं को भारी नुकसान होता है इसलिए इस पर गम्भीरता से विचार करना चाहिए कि समाज ने जिस विश्वास के साथ हमें जो दायित्व दिया है उसे हम पुरी निष्ठा व प्रमाणिकता के साथ पुरा करें।आचार्य श्री ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में गलतिया हो सकती है लेकिन कभी कोई व्यक्ति आपकी प्रमाणिकता व ईमानदारी पर उगली उठावे ऐसा कृत्य नही हो उसका पूरा ध्यान रखें।
आचार्य श्री ने मोदी परिवार के 5 दिवसीय ‘‘ऋण स्वीकार महोत्सव’’ में सम्पूर्ण नगर की जनता को जोडने पर प्रकाशराज मोदी परिवार की अनुमोदना करते हुऐ कहा कि हमे सच्चे मन से ऐसे कार्यो में हर सम्भव मदद कर सहयोगी बन कर पुण्य अर्जित करना चाहिऐ। लम्बी पद यात्रा करके सिरोही आगमन पर आचार्य श्री विमलसागर, मुनिराज पद्म विमलसागर एवं उपस्थित साध्वी भगवंतो को मोदी परिवार ने काम्बली ओढाकर आभार व्यक्त किया। प्रवचन के बाद श्रीमती सुश्ीला प्रकाशराजजी मोदी, मुकेश मोदी, वीरेन्द्र मोदी, भरत मोदी एवं उनके परिजनों का श्री जैन संघ, श्री आदेश्वर पेढी, महावीर नवयुवक मंडल, लायन्स क्लब, महावीर इंटरनेशनल, रिश्तेदारों एवे मित्रगणों की और से स्वर्ण माला, साफा, शॅाल, माला एवं दुप्पटे पहनाकर अभिनंदन किया गया। श्रीमती सुशीलादेवी, भरत मोदी एवं अल्का मोदी की तपस्या व इस आयोजन के निमित्त महावीर मंडल ने दुध से पैर धौकर उनका विशिष्ठ अभिनंदन किया।
ऐम्बुलेंस भेंट की घोषणा
आचार्य श्री की प्रेरणा से मुकेश मोदी ने महावीर नवयुवक मंडल को एक आईसीयु ऐम्बुलेंस भेंट करने की घोषणा धर्म सभा में की तो भक्तों ने लम्बी अवधि तक तालिया बजाकर मानव सेवा के इस पुनित कार्य की घोषणा पर उनका अभिनंदन किया। मोदी परिवार ने जैन पेढी में 5 लाख 55 हजार रूपये साधारण कोष में देने के साथ सिरोही की बालिका स्कूलों में पेयजल, प्रयोगशाला, पुस्तकालय एवं शौचालयों की व्यवस्था में सहयोग की भी घोषणा की। मोदी परिवार की ओर शहर के 25 जैन मंदिरो के पुजारियों एवं धार्मिक संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारियों का भी बहुमान करने की घोषणा की गई।
इस समाचार के फोटो नंबर 4 व 5 भेजे है।