माउंट आबू | आरोप प्रत्यारोप के इस दौर में अब सभी के काले सच सामने आते दिख रहे है लेकिन इसमें जो सबसे अहम बात होगी वो यह होगी की कई राजनीतिक हथियार का इस्तमाल कर वर्तमान उपखंड अधिकारी का तबादला ना करा दिया जाये | पूर्व में देखा है भाजपा के बोर्ड में आई.ए.एस गौरव अग्रवाल के तबादले के कारण भी उनके द्वारा अतिक्रम हटाने का कारण माना गया था और इस बार भी वर्तमान उपखंड अधिकारी और पालिका के बीच खुलकर विवाद सामने आया है | और अगर इस बार भी तबादला राजनितिक दबाव से कराया जाता है तो यह भी स्पस्ट हो जायेगा की जनता का असली गुनेहगार कौन है |
जहा एक ओर चुनाव के पहले मंच से लोगो को उनकी हर मुश्किल हल करने का वादा किया गया जब बोर्ड का वादे उनके द्वारा उच्च अधिकारियो न पूरा करने देने का कारण बातया गया तब वर्तमान उपखंड अधिकारी द्वारा इस आरोप को सिरे से ख़ारिज करते हुए जनता के सामने सच लाने की कोशिश की गयी और इसी के चलते कॉल टेप लीक की जा रही है जिसमे पता चलता है की किस तरह नेता अफसर व कार्यकर्ता पर भाती पड़ते है |
कल फिर एक ऑडियो टेप वायरल हुआ है जिसमे भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नारायण सिंह भाटी व न.पा के महेंद्र बंजारे में एक होटल से जुडी परमिसन को लेकर चर्चा की जा रही है | इस ऑडियो में कई चीज़े स्पस्ट हो जाती है की किस तरह चीजों का आसान करने की बात करने वाले ही चीजों को उलझाते है लेकिन कहते है सच कभी छुपता नहीं एक दिन सामने आ ही जाता है, लेकिन यह कथन भी सत्य है की “जब जागो तब सवेरा” इस घटना से अगर सभी राजनेता यह सबक ले और याद करे की उन्होंने पद संभालने से पहले अपनी ईमानदारी की इश्वर की शपत ली है तो शायद उनके अन्दर का ज़मीर जाग जाये और वह पूरी ईमानदारी से अपना कार्य करे या फिर पद छोड़ दे क्यूंकि कर्मा किसीका का सगा नहीं होता वह एक दिन सबका हिसाब ले ही लेता है |