बहुत ही अलग सोच लेकर मॉडर्न इंसुलेटर कंपनी आबू रोड ने जरूरतमंद लोगों के लिए हाथ बढ़ाया इसमें देखा गया है कि किस तरह दीवार पर कपड़े टंगे नजर आ रहे हैं यह कोई दुकान नहीं है ना ही कोई सेल इस मुहिम का नाम दिया गया है द वॉल ऑफ काइंडनेस हमने jab भी इनसे बात की इन्होंने बताया कि कई लोग जिन्हें नए कपड़े पहनने को नसीब भी नहीं होते यह मुहिम उन जरूरतमंद लोगों के लिए है जो गिने चुने कपड़े में अपनी जिंदगी बिता देते हैं |
आप भी दे अपना योगदान
इसमें ना केवल मॉडर्न इंसुलेटर बल्कि आप भी साथ दे सकते हैं अगर आप के पास पुराने कपड़े हो जिन्हें आपको जरूरत नहीं हो तो आप उन कपड़ो को यहां टांग सकते हैं जिससे वह कपड़े जरूरतमंद लोग यहा से खुद ले लेंगे इसीलिए इस मुहिम को नाम दिया गया है तो वॉल ऑफ काइंडनेस लिव व्हाट यू डोंट नीड और टेक इट इफ यू नीड। मॉडर्न इंसुलेटर आबू रोड के इस काम को हम सब सलाम करते हैं |