माउंट आबू | कहते है अगर सेंटर और प्रदेश में जिस बोर्ड की सरकार हो उशी बोर्ड की सरकार हमे अपने झीले, शहर या गाँव में बनानि चाहिए “काम जल्दी होते है” लेकिन जरुरी नहीं हर कही हुई बात सच हो वैसा ही कुछ हाल ही में हुए वार्ड संख्या 14 माउंट आबू के चुनाव में हुआ जब सेंटर, प्रदेश, झीले एवं माउंट आबू में भाजपा बोर्ड होने के बावजूद वार्ड न. 14 कांग्रेस के प्रत्याशी की आज जीत हुई |
5 मार्च को वार्ड स. 14 के वोट गिरे, 343 वोटर्स में से कुल 256 लोगो ने वोटिंग की जिसमे से कांग्रेस को मिले 139, भाजपा को 112 व 5 लोगो ने नोटा (None of the above) का बटन दबाया | 7 मार्च को घोषित हुए निर्णय में आबू की जनता के भाजपा को आयना दिखाया है की वो भाजपा के नेतृत्व से खुस नहीं है, मैन्फेस्टो में किये गए वादे .. वादे बनकर रह गए .. आबू के विभिन्न मुख्य मार्ग में जानलेवा खड़े रोज़ नई अनहोनी को दस्तक दे रहे है .. लेकिन नगर पालिका जान कर भी अनजान है |
वार्ड स. 14 की इस जीत में युवा कांग्रेस के सदस्यों की अहम भूमिका रही साथ ही रतन देवासी व संयम लोढा का वार्ड दौरा कांग्रेस के फलस्वरूप हीत में रहा |