दो सालों ने नही मिला मुआवजा, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
भैसासींग बांध के आठ पीडित परिवार ने मुआवजा देने को लेकर भूख हडताल की चेतावनी दी है। बुधवार को ग्राम पंचायत भैसासींग आबूरोड के गेनाराम गोवाजी, लाल नोनाजी, गलबाराम सोमीडा, भीखा नाथाजी, नोकाराम सोमीडा, धीराराम साबूजी, पावराराम अमराजी तथा रमेश नाकाराम ने पिंटू अग्रवाल के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में उन्होंने लिखा कि ग्राम पंचायत भैसा सींग पंचायत समिति आबूरोड के पीडित आठ परिवार करीबन दो सालों से लगातार मुआवजे की मांग कर रहें है,जिसकी कागजी कार्रवाही पंचायत समिति से लेकर मुख्यमंत्री एवं तहसीलदार को भी रिपोर्ट भेज दी गइ है,लेकिन आज तक कोई उचित कार्रवाही अमल में नही लाई गई। संबधित विभाग पुराने मुआवजे दिए जाने की बात कहकर हमें गुमराह कर रहें है।
हमने एसडीएम माउंट आबू को भी प्रार्थना पत्र दिया था,लेकिन वहां से भी कोई कार्रवाही के निर्देश नही दिए गए,जिससे आठ पीडित परिवारों की हालत दिन ब दिन खराब होती जा रही है साथ ही हमारे पास रहने को ना तो घर है और ना ही खेती के लिए भूमि। वहीं हमने नप्रतिनिधियों,प्रशासन,सरकार व विभाग को भी अवगत कराया गया,लेकिन कोई कार्रवाही अभी तक नही हुई है।
इसलिए अब हमने निर्णय लिया है कि अगर हमें मुआवजा नही मिला तो हमें भूख हडताल के साथ साथ कठोर कदम उठाने पर मजबूर होना पड सकता है और इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी सरकारी व प्रशासन की होगी। इसलिए जल्द से जल्द पीडित परिवारों को मुआवजा देकर हमें राहत प्रदान करे।
संपादक
हरीश दवे, सिरोही