16/03/2015 सिरोही, जिला कलटर वी.सरवन कुमार ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये है कि जिले में पानी आपूर्ति की किसी भी प्रकार की समस्या का मौके पर ही तुरन्त निस्तारण करें। उन्होंने जिले में ऐसे पानी के स्त्रोत जहां से स्वच्छ पेयजल आवश्यकता पडऩे पर उपलध हो सकता है, उनकी सूची बनाकर पेयजल परिवहन करने वाले टैंकर वाहन चालक को देने एवं जिम्मेदारी से शीघ्र से शीघ्र पेयजल उपलध करने के प्रबन्ध कराने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को सावचेत भी किया है कि प्रशासन पेयजल की शिकायतें गंभीरता से लेेकर कार्यवाही करेगा।
जिला कलटर आज अपने कक्ष में जलदाय विभाग के अधिकारियों की विशेष बैठक ले रहे थे। उन्होंने अधीक्षण अभियंता के.के.कांत से कहा कि गत वर्षाे जिन गांवों में पानी की समस्या रही है, उनके लिए अभी से ही प्रबन्धन की प्राथमिकता तय करने तथा स्वच्छ जल प्राप्त होने वाले स्त्रोतों से प्राप्त होने वाले पानी के संग्रहण के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को भी कहा।
उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में हैंडपम्प मरम्मत एवं संधारण की आवश्यकता जाहिर की और प्रतिदिन सायंकाल 5 बजे नियंत्रण कक्ष को हैंडपम्प मरम्मत एवं पेयजल समस्याओं के निस्तारण की सूचना उपलध कराने को कहा। गोयली व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में टैंकर्स भेजने को कहा गया।
पुलिस अधीक्षक समीर कुमार सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों में बैटेरिया रहित स्वच्छ पानी के वितरण के लिए जलदाय विभाग को संवेदनशील रहने को कहा। ऐसे व्यक्ति जो बूस्टर से पानी खींचते है उनके विरूद्घ धरपकड़ अभियान आयोजित करने के निर्देश दिये। अतिरिक्त जिला कलटर प्रहलाद सहाय नागा व अन्य अधिकारी मौजूद थे।
News Courtesy: Anil Areean, Mount Abu