क्या ग्लोबल नर्सिंग कॉलेज के प्रीसिंपल कि होगी गिरफ्तारी ? ‘रविन्द्र फ़ासी मामला’


| May 16, 2017 |  

ब्रहाकुमारी गलोबल हॉस्पीटल संस्थान के पदाधिकारी व आन्दोलन कर्ताओ के बिच वार्ता हुई विफल

आबूरोड। ब्रहाकुमारी संस्थान के गलोबल हॉस्पीटल द्वारा संचालित गलोबल नर्सिंग कॉलेज में गत 11 मई को तृतीय वर्ष के छात्र रविन्द्र द्वारा पंखे पर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली गई थी, हत्या से पूर्व मृत्क रविन्द्र ने एक सोसाईड नोट लिखा था जिसमे उसमे कॉलेज कि प्रींसिपल व हॉस्पीटल प्रशासन के खिलाफ प्रतापडना का लिखते हुये अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया था।

जिसके बाद मृत्क के परिजनो व विद्यार्थीयो द्वारा आरोपी प्रीसिंपल के गिरफतारी की मांग को लेकर शव उठाने से इंकार कर दिया, उस दौरान उपखण्ड अधिकारी व डीएसपी द्वारा चार दिन मे आरोपीयो के खिलाफ कार्यवाही का भरोसा दिलवाया गया था, लेकिन चार दिन बितने के बाद भी जब आरोपी प्रीसिंपल को गिरफतार नही किया गया वही कॉलेज प्रशासन ने भी विरोध कर रहे विधार्थियो से कोई बात चित नही कि जिससे विधार्थियो का आक्रोश फूट पडा ओर उन्होने कॉलेज के बहार टेन्ट लगाकर धरना प्रदर्शन शुरू किया। धरना प्रदर्शन की सुचना मिलते ही ब्रहामाकुमारी संस्थान के पदाधिकारी आन्दोलन कर रहे छात्रो के पास पहुंचे ओर उनको आन्दोलन खत्म करने को कहा लेकिन उनके द्वारा अपनी मांग पर अडे रहने के बाद पुलिस कि मोजूदगी मे वार्ता हुई जो बिना निस्कर्ष के ही हुई खत्म।

यह रखी मांगे

आन्दोलन कर रहे विधार्थीयो द्वारा ब्रहाकुमारी गलोबल नर्सिंग कॉलेज के ट्रस्ट्री डा.बनारसी भाई, डा. संदीप भाई, कार्यवाहक प्राचार्य शशिबाला व डा. सजला जोशी वार्ता के लिये आन्दोलन स्थल पर पहुंचे जहां पर छात्रो द्वारा मांग रखते हुये सबसे पहले आरोपी प्रीसिंपल को गिरफतार करने, मृत्क छात्र के परिजनो को 50 लाख रूपये मुआवजा देने व मृत्क परिवार के दोनो छोटे भाई बहनो को शिक्षा दिलवाने कि मांग रखी वही अन्य छात्रो ने जो अन्य प्रकार की फिस वसूली कि जा रही है उसको भी रोकने कि मांग कि वार्ता करने आये दल ने कहा कि आपने जो मांगे रखी है उनको हम आगे पहुंचा देगें इस पर छात्रो का आक्रोष ओर बढ गया आरे उन्होने कहा कि जब आपके पास कोई स्वीकृति नही ळैतो आप बाते करने क्यो आ रहे है आरे उन्होने पुलिस प्रशासन व ब्रहाकुमारी संस्थान के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अपना विरोध प्रकट किया।

प्रीसिंपल कि गिरफतारी व मृत्क छात्र 50 लाख मुआवजे के बाद ही धरना होगा समाप्त

धरना प्रदर्शन करे रहे काॉलेज के विधार्थियो ने पत्रकारो को अपनी परेसानी बताते हुये कहा कि कॉलेज प्रशासन द्वारा विधार्थियो का शोषण किया जा रहा है्र एक अवकास के बदले एक सप्ताह कि हज्ञॅस्पीटल के डूयूटी लगाकर उनको परेसान किया जाता है वही कुुछ विधार्थियो ने जुर्माना वसूलने कि रशीदे दिखाते हुये कहा कि हमको प्रक्टिकल मे नम्बर कम देने को लेकर कई प्रकार से जुर्माना वसूला जाता है वही बेक आने पर भी हमसे पूरी साल कि फिस ली जाती है।

तृतीय वर्ष कि छात्रा चंदा कुमारी ने बताया कि उसके बेक आ गया था जब वह वापिस परीक्षा देने पहुंची तो कॉलेज द्वारा उससे पूरे साल कि 35 हजार रूपये फिस के वसूले गये जिसकी रशीद भी छात्रा ने दिखाई वही कई विद्यार्थीयो द्वारा रशीदे दिखाकर जबरदस्ती फिस वसूलना दिखाया गया। पुलिस प्रशासन व पत्रकारो कि मोजूदगी मे धरना प्रदर्शन कर रहे विधर्थियो ने कहा कि जब तक आरोपी प्रीसिंपल को गिरफ्तार व मृत्क छात्र के परिवार को 50 लाख का मुआवजा नही दिया जाता तब तक धरना जारी रहेगा।

मिला समर्थन

गलोबल नर्सिंग कॉलेज के छात्र रविन्द्र द्वारा आत्म हत्या के बाद आन्दोलन कर रहे उसके सहपाठीयो को मंगलवार को भाजना युवा मोर्चा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, एनएसयूआई व अम्बेडकर सेवा समिती ने धरना स्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन देते हुये आरोपीयो कि गिरफतारी के साथ मृत्क परिवार को मुाजना देने कि मांग कि।

राज्यपाल के नाम सोंपा ज्ञापन

दोषियो के खिलाफ कार्यवही व कॉलेज कि मान्यता रद्द करने कि मांग
आबूरोड। ग्लोबल नर्सिंग कॉलेज में रविन्द्र मेघवाल की संस्थानिक हत्या के विरोध में अम्बेडकर सेवा समिति आबूरोड के द्वारा मंगलवार को तहसीलदार आबूरोड को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन मे सेवा समिती ने मांग करते हुये कहा कि दोषियो के विरूद्ध शीघ्रातिशीघ्र सख्त कार्यवाही , कॉलेज की मान्यता रद्द करना, मृत्क के परिवार को पचास लाख का आर्थिक मुआवजा देने की मांग की गई इस मौके रेवदर विधानसभा प्रभारी अम्बेडकर सेवा समिति गणपत मेघवाल, तहसील अध्यक्ष आबूरोड राजेन्द्र परमार, तहसील अध्यक्ष पिण्डवाडा मांगीलाल परिहार, जिला प्रवक्ता कैलाश डांगी, पार्षद नवीन सांखला, आबूरोड प्रभारी दिनेश परमार, महामंत्री नारायण बंजारा, सोमेन्द्र बामनिया, दशरथ मेघवाल, मुकेश मेघवाल एवं रमेश कुमार मेघवाल समेत कई अम्बेडकर अनुयायी उपस्थित थे।

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa