30/12/2014 माउंट आबू, शरद महोत्सव 29 तारीख से शुरू हुआ है जो 31 दिसंबर तक चलेगा, इसी क्रम में आज प्रातः कई कंपटीशन का आयोजन किया गया जैसे पोस्टर पेंटिंग, आबू डांस एंड सांग कंपटीशन, टर्बन कंपटीशन इत्यादि जिसमें कई लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।
नौका दौड़ की प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें भारी संख्या में सैलानियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर ट्रेकिंग का भी कार्यक्रम रखा गया। रात्रि में रंग तरंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
शोभा यात्रा के बाद शरद महोत्सव के मौके पर यहां मेंहदी मानना , साफा बांधाना कंपटीशन,मटका फोड़ प्रतियोगिता ,पर्वतारहण, म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता भी आयोजित किए गए जिसका दर्शकों और सैलानियों ने खूब लुत्फ उठाया।
शरद महोत्सव के पहले दिन सबकुछ सांस्कृतिक रंगों से सराबोर हो उठा। यहां गुजरात से आए कलाकारों ने डांडिया और गरबा की धूम मचा दी । राजस्थान के कलाकारों ने नृत्य और संगीत की शानदार प्रस्तुति दी। मथुरा और वृंदावन से आए कलाकारों ने जब ब्रज की होली खेली तो ऐसा लगा जैसे सचमुच की होली आ गई हो।
मयूर डांस में नृत्य की दीवानगी तो बस देखते ही बन रही थी। राजस्थान के मशहूर कालबेनियां नृत्य का मजा स्थानीय लोगों के साथ सैलानियों ने भी खूब लिया। अफ्रीकी डांस के लिए आए अंतरराष्ट्री कलाकारों ने भी शरद महोत्सव में चार चांद लगा दिए ।