सीआरपीएफ माउंट आबू के प्रांगण में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस


| March 10, 2025 |  

womens day rally mount abu

8 मार्च 2025 | आंतरिक सुरक्षा अकादमी माउंट आबू के परिसर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला वन्य अधिकारी कार्यालय से प्रारंभ हुई जिसमें कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया और वहां से सभी महिलाओं बच्चों और सरकारी कर्मचारियों ने रैली निकाली जिसको आंतरिक सुरक्षा अकादमी के निदेशक महोदय व गीता अग्रवाल जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रैली वन विभाग कार्यालय से शुरू होकर तिब्बत मार्केट, नक्की झील से मुख्य मार्केट माउंट आबू होते हुए आंतरिक सुरक्षा अकादमी परिसर में पहुंची । रैली के दौरान जन चैतना के लिए कपड़े के बने थेले लोगो को बांटे गए, थेलो पर स्वच्छता व महिला सशक्तिकरण के स्लोगन भी छपे थे ।


आंतरिक सुरक्षा अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में अकादमी के निदेशक श्री दर्शन लाल गोला ने इस अवसर पर अपने विचार प्रकट किए जिसमें महिलाओं के सशक्तिकरण और हर क्षेत्र में उनकी भागीदारी को सुनिश्चित करने की बात कही एवं अंध महाविद्यालय के छात्रों द्वारा एक विशेष गाने की प्रस्तुति दी गई साथ ही प्रसिद्ध पर्यावरणविद डॉक्टर अरुण शर्मा और श्रीमती गीता अग्रवाल (भारत भारती) ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला व स्वच्छता से महिला सशक्तिकरण एवं गाय संरक्षण से जुड़े पहलुओं पर प्प्रकाश डाला ।

कार्यक्रम के अगले क्रम में माउंट आबू की बेटी खुशबू कंवर जिसने देशभर में कंपनी सेक्रेटरी की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में इनर गीता अग्रवाल द्वारा आए हुए आगुंतकों एवं स्कूल के बच्चों के लिए जलपान की व्यवस्था की। इस कार्यक्रम में आंतरिक सुरक्षा अकादमी सीआरपीएफ, वन विभाग माउंट आबू, भारत भारती, इनर व्हील क्लब, लायंस क्लब, भारतीय वायु सेवा, अंध महाविद्यालय तथा राजस्थान पुलिस के कार्मिको अलावा सोफिया स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, सेंट मैरी हाई स्कूल, निर्मला स्कूल इत्यादि के बच्चों ने संयुक्त रूप से बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।


साथ ही “जागते रहो भारत यात्रा” की भी हरी झंडी दिखाकर सीआरपीएफ प्रांगण से रवाना किया गया, यह रैली भारत के विभिन्न प्रदेशों से जुगरेगी व महिला सशक्तिकरण का प्रचार प्रसार करेगी ।

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa