जहां आज पूरा देश पर्यावरण को बचाने के लिए नित नए प्रयास कर रहा है और पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन वर्तमान में किए जा रहे प्रयास बढ़ते हुए तापमान को देखते हुए कम ही नजर आ रहे हैं वही आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जहां प्रदेश के मुखिया ने पूरे प्रदेश को कचरा मुक्त करने के लिए नई योजना को लागू किया है इसी कड़ी में राजस्थान की पर्वतीय पर्यटन नगरी माउंट आबू में भी विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर पालिका पुस्तकालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया |
कार्यक्रम की अध्यक्षता माउंट आबू नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश थिंगर ने की और विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर माउंट आबू के पर्यावरण को किस प्रकार से बचाया जा सके जिसको लेकर विस्तार से चर्चा की साथ ही प्रदेश सरकार की ओर से प्रदेश को कचरा मुक्त करने के लिए जो योजना लागू की गई है उस योजना के तहत माउंट आबू के प्रत्येक घर में सूखा कचरा एवं गीला कचरा एकत्रित करने के लिए कचरा पात्र का वितरण किया गया साथ ही विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पौधे लगाने का कार्य भी किया गया |