आबूरोड़:- ईसाई समुदाय के लोगो ने कैथोलिक गिरजाघर में 19 नवम्बर साल का 33वाँ रविवार गरिबों को समर्पित करने के लिए विशेष प्रार्थना सभा आयोेजन किया गया।
इस अवसर पर पोप फ्रांसिस का फैसला फादर साईमन द्वारा सुनाया गया। फादर ने पवित्र वचन सुनाते हुए कहा “आत्मा में गरीबी धन्य है, क्योकि उनका स्वर्ग का राज्य है“। हमारे भगवान ने हमें अपनी जिंदगी में सादगी और गरीबी का उल्लेखनीय उदाहरण देते हुए फादर ने जोरदार आग्रह किया कि हमें गरीबों तक पहुँचना है तो हमारे पास विशेष हृदय होना चाहिए। पोप फ्रांसिस ने भी लगातार गरीबों की विशेष देखभाल के बारे में हमें जोरदार याद दिलाता है। इस अवसर पर कलिसीया के लोगों के साथ फादर साईमन और फादर सनु ने अस्पताल और रेलवे स्टेशन में जाकर गरीबोें को भोजन सामग्री के पैकेट वितरीत किये।