21 जून 2015 को पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया गया और अपने पहले स्थापना दिवस के दिन ही योग को सारे जहां ने सराहा, योग को अन्तराष्ट्रीय स्तर पर जो पहचान मिली है वह 2015 के पहले कभी नहीं हुआ, और योग की बढती लोकप्रियता न केवल अच्छे स्वास्थ को बढ़ावा दे रही है बल्कि भारत को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान भी दिला रहा है |
अरावली पर्वतीय स्रंख्लाओ के केंद्र में स्थित राजस्थान का इकलोता पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू योग के लिए स्वर्ग के समान है, घने बादल, ठंडी हवाए, हरी भरी वादिया व सूरज से प्रफुल्लित यह शहर आपके योगा के अनुभव को चार चांद लगा देगा | 2016 योग दिवस के उपलक्ष में नगर पालिका मंडल, माउंट आबू एक विशाल योग शिविर का आयोजन कर रहा है, जिसमे हजारो की संख्या में भारत के हर कोने से लोगो भाग लेंगे | और इस आयोजन को सफल बनाने के लिए तिन दिन 18, 19 व 20 जून 2016 को सुबह, श्याम पूर्वाभ्यास किया जाएगा जिसके फल स्वरुप 21 जुन 2016 को माउंट आबू एक एतिहासिक योग शिविर का आयोजन कर सकेगा |
योग के फायदे जितने गिनाये उतने कम है, अगर आप अपना जीवन चुस्त दुरुस्त जीना चाहता है तो योग एक सबसे सरल और 100% लाभदायक तरीका है, और कल्पना कीजिये जब प्रकर्ति के बेहद करीब रह कर योग करेंगे तो वह आपकी आत्मा तक पहुंचेगा, इसलिए इस बार आप जहा भी रहते हो 21 जुन को माउंट आबू पहुंचकर प्रकर्ति से जुड़ कर योग का आनंद उठाये |
पूर्वाभ्यास : 18, 19 व 20 जून 2016 को सुबह, श्याम
विशाल योग शिविर : 21 जुन 2016
समय : सुबह एवं सांय 7:00 से 8:00 बजे तक
स्थान : पोलो ग्राउंड, माउंट आबू
संपर्क सूत्र : 9928 341631
निवेदक : नगर पालिका मंडल, माउंट आबू