यम है हम, अपनी अनोखी मोपेड पर सवार, उदयपुर अशोक नगर निवासी, श्री हरीश जी मूलचंदानी से जब आप बात मिलेंगे तो उनके पहले सब्द होते है- “यम है हम” |
बात कुछ यह है की श्री हरीश जी को एक रात यमराज जी का सपना आया, अगली सुबह उन्होंने सोचा ‘ एक यमराज तो ऊपर आसमान में है, तो क्यों ने एक यम धरती पर भी हो’ इसी ख्याल से प्रेरित हरीश जी ने अपनी मोपेड को कुछ यमराज की सवारी की तरह बनाने की सोची और फिर सुरु हुआ ‘यमराज द्वितीय’ को बनाने का सफ़र |
इस पूरी बाइक को खुद हरीश जी ने बनाया है, हेड लाईट पर दो गाय के दो सिन्घ, मड् गार्ड पर दो बैल के सिन्घ और पीछे के मड् गार्ड पे एक पूंछ, पूरी बाइक आपको काले कलर में नज़र आएगी, और पेट्रोल टंकी पर लिखा हुआ है “यमराज द्वितीय” |
जब भी हरीश जी इस ‘द्वितीय यमराज’ पर उदयपुर की सडको पर निकलते है, तो लोगो के मन मे यह कश्मश्क रहती है की ‘यह बाइक है या बैल’ |