आबूरोड, 12 जनवरी । विश्व के युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत, ओजस्वी, ऊर्जावानी, विवेकशील व आत्मविश्वासी स्वामी विवेकानंद जी का 154वाँ जन्मदिन सेंट जाॅन्स स्कूल, आबूरोड मंे ’राष्ट्रीय युवा दिवस’ के रूप मंे उत्साहपूर्वक मनाया गया, जिसमें विभिन्न कक्षाओं के बच्चों ने बहुत ही रूचिपूर्वक इस आयोजन में भाग लिया, छात्रों ने विवेकानंद जी के आदर्शों व उनसे संबंधित प्रेरक प्रसंगों का गीत, नृत्य, कविता, लघुनाटिका तथा नुक्कड़ नाटक के रूप में प्रस्तुत किया ।
प्राचार्या उमाश्याम ने कहा कि युगपुरूष प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी के चरित्र से प्रेरणा लेकर उनके द्वारा प्रदर्शित मार्ग का अनुसरण करने पर निश्चित ही हमारी उन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा । संस्था निदेशक के. ए. श्याम कुमार ने कहा कि देश का भविष्य उसके युवाओं पर भी निर्भर करता है, अतः सभी विद्यार्थियों को उनके आदर्शों का पालन करना चाहिए, अध्यापकगण रमेश सुथार, पूजा झामनानी तथा कुमुद सिंह के सहयोग से स्वामी विवेकानंद जयंती कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ।